Semi Finalist Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में ग्रुप 2 की टीमों के सभी मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम सेमी-फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। जबकि संयुक्त रूप से मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए की टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, अब सबकी नजरें ग्रुप-1 के अंतिम दो मैचों पर टिकी हुईं।
पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
दरअसल, इंग्लैंड ने रविवार को बारबाडोस में अपने आखिरी सुपर 8 के मैच में यूएसए को 10 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस मैच में यूएसए की टीम 18.5 ओवर में 115 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 9.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, सोमवार (भारतीय समयानुसार) को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच ग्रुप-2 के सुपर 8 का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
एंटिगुआ में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर 8 विकेट नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। लेकिन दूसरी पारी में बारिश और वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी ने मैच को रोमांचक बना दिया। बारिश के चलते ओवर और लक्ष्य में कटौती की गयी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेमी-फाइनल में प्रवेश कर लिया है।