Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 1st Match: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका का धमाकेदार आगाज, कनाडा को 7 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 1st Match: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका का धमाकेदार आगाज, कनाडा को 7 विकेट से रौंदा

By Abhimanyu 
Updated Date

T20 World Cup 1st Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने धमाकेदार शुरुआत की है। रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका ने पड़ोसी देश कनाडा (Canada) को 7 विकेट से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज है। अमेरिका के इस जीत के हीरो एरॉन जोन्स (Aaron Jones) रहे, जिन्होंने 40 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली।

पढ़ें :- कनाडा में हिन्दू मंदिरों के कार्यक्रम टले; बड़े बवाल की तैयारी में खालिस्तानी चरमपंथी

डैलस के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 2 जून को खेले गए इस मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिये। टीम की तरफ से नवनीत धालीवाल ने सर्वाधिक 61 रन और निकोलस किर्टन ने 51 रन बनाए। अमेरिका की तरफ से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक विकेट लिए, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

इसके बाद, दूसरी पारी में 195 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर मे सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोनांक पटेल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एंड्रीस गूस और एरॉन जोन्स ने मिलकर अमेरिका की पारी को संभाला। इस दौरान दोनों के बीच 58 गेंद पर 131 रनों की साझेदारी हुई।

कनाडा के खिलाफ इस मैच में जोंस ने तेज खेलते हुए 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जोकि अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। गौस 63 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जोंस अंत तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद 94 रन की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दिलायी।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प
Advertisement