T20 World Cup 2021: कीवी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे दाएं हाथ में चोट से कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। 14 नवंबर को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। यूएई और ओमान(UAE And Oman) में खेले जा रहे सातवें टी20 विश्वकप(T20 World Cup) का विजेता विश्व को मिल जायेगा।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
कॉन्वे को यह चोट अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में लगी थी। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को पांच विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से पीटकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने के बाद टी20 वर्ल्ड कप को इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा। कॉन्वे(Devon Conve) ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी।