T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम के सफर पर फुल स्टॉप लग गया है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल(Ticket Of Final) का टिकट कटाया। इस बड़े मुकाबले में भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पाकिस्तान टीम को चीयर करती हुई नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है और उनको जमकर ट्रोल(Troll) किया जा रहा है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
If there was a competition for #NamakHaram than Sania Mirza would have been the undisputed winner#PAKvAUS pic.twitter.com/yfoEfAqJaT
— Kapil Mishra
ᶠᵃⁿ (@KapilMishrra) November 11, 2021
दरअसल, सेमीफाइनल मैच के दौरान जब शादाब खान ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा, तो सानिया मिर्जा(Saniya Mirza) खड़े होकर स्टैंड में तालियां बजाती हुई नजर आई। उनका यह फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। भारत की टेनिस खिलाड़ी का पड़ोसी मुल्क के खिलाफ यह सपोर्ट देखकर फैन्स आगबबूला हो गए और उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक(Shoyeb Malik) सानिया के पति हैं और वह पिछले मैचों में भी पाकिस्तान को चीयर करती हुईं दिखाई दी थीं।