नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कमेंटरी के दौरान एक खास बात के लिए धोनी का जिक्र किया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है। मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए साइमन डूल ने कहा, ‘जितना आगे तक आप मैच ले जाते हैं, जैसे द ग्रेट एमएस धोनी(MS Dhoni) ने कहा है कि जब मैच में आप एक बल्लेबाज के तौर पर जितना आगे तक मैच ले जाते हैं, गेंदबाज पर उतना ही दबाव आ जाता है।’
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
The Great MS Dhoni
pic.twitter.com/jFPDMqULJ2 — Ravi MSDian
(@MSDevoteee) November 10, 2021
डूल की कमेंटरी की यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसके बाद से ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंड(Twitter Trend) करने लगे। धोनी मैच को आखिरी तक खींचने में माहिर रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया भी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरेल मिचेश भी क्रीज पर आखिरी तक टिके रहे और 47 गेंद पर 72 रनों की पारी खेल कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।