T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एशिया कप के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में भिड़ंत होगी। 23 अक्टूबर को मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस मुहामुकाबले को देखने के लिए लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
दरअसल, मैच पर बारिश का साया है। रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई है। सुबह में 85 फीसदी, शाम में 75 फीसदी और रात में 76 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में करीब एक लाख लोग जो मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मैच देखने के लिए तैयार हैं, उनका दिल टूट सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।