Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022 : आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा, बाबर आजम  लुढ़के

T20 World Cup 2022 : आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा, बाबर आजम  लुढ़के

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 (ICC T20 Rankings) वर्ल्ड कप 2022 ( World Cup 2022) में टीम इंडिया के धमाकेदार आगाज का अगुवा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 82 रन बनाए थे, जिसके बाद वह आईसीसी टी20 (ICC T20) बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गोल्डन डक का शिकार हुए थे और इसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है। बाबर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

पढ़ें :- IPL 2024: संजू सैमन ने तोड़ा धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) के धमाकेदार आगाज का अगुवा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 82 रन बनाए थे, जिसके बाद वह आईसीसी टी20 ( ICC T20 World Cup 2022) बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गोल्डन डक का शिकार हुए थे और इसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है। बाबर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

भारत के सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) भी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे और वह रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान टॉप टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं, वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है और खुद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) महज दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम हैं, जबकि छठे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और आठवें पायदान पर श्रीलंका के पथुम निसांका हैं। 10वें नंबर पर यूएई के मोहम्मद वसीम हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 16वें पायदान पर हैं, जबकि केएल राहुल 18वें पायदान पर हैं।

पढ़ें :- T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement