T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज भिड़ंत हो रही है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 185 रन बनाने हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल ने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (2), सूर्यकुमार यादव (30), हार्दिक पांड्या (5), दिनेश कार्तिक (7), अक्षर पटेल (7) और अश्विन ने (13) रनों की पारी खेली।
पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद