T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 विश्व कप में भिड़ंत चल रही है। भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ। एक के बाद एक टीम इंडिया के शुरूआती बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव का टी20 विश्व कप में ये दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव
लड़खड़ा गई भारतीय पारी
बता दें कि, भारत की पारी लड़खड़ा गई है। पहला विकेट भारत का रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक पवेलियन वापस लौट गए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे