Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup : बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंचा

T20 World Cup : बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंचा

By संतोष सिंह 
Updated Date

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। ब्रिस्बेन के मैदान पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने तीन रन से मैच को अपने नाम कर लिया है।

पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव

रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी बॉल पर काफी नाटकीय मोड़ आए, लेकिन आखिरकार बांग्लादेश ने 3 रनों से जीत दर्ज की। दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे टीम को आखिरी बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी, जिसे वह नहीं बना सकी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी जश्न मना ही रहे थे और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। मगर यहां अंपायर ने नोबॉल देकर सस्पेंस बढ़ा दिया।

बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने आखिरी बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टम्प आउट किया था।  मगर थर्ड अंपायर ने देखा कि विकेटकीपर ने बॉल को स्टम्प के आगे से पकड़ा था।  ऐसे में आखिरी गेंद को नोबॉल करार दिया। ऐसे में जिम्बाब्वे को एक रन और मिल गया। इस तरह आखिरी बॉल खेलने के लिए अंपायर ने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया। इस बार जिम्बाब्वे को आखिरी बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुजारबानी एक बार यह रन बनाने में असफल रहे। आखिरी ओवर बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन ने किया।

बांग्लादेश टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंची

बांग्लादेश टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।  इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम के तीन मैचों में 4 पॉइंट्स हो गए हैं। इसके साथ ही वह अपने सुपर-12 के ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने ग्रुप में शामिल साउथ अफ्रीका (3) और जिम्बाब्वे (3) को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित
Advertisement