T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबाला बारबाडोस में खेला जाएगा। भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम इंडिया 2007 और 2014 में फाइनल मुकाबले में पहुंचा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप का फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन उस वक्त टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
बता दें कि, टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीते काफी समय हो गया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारी, जबकि 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 11 साल का सुखा समाप्त करने का मौका रहेगा।
यहां खेला जाएगा मुकाबला
. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
. भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से मैच खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा।