Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मैं टीम में नहीं शामिल करूंगा, जानिए पूर्व क्रिकेट ने क्यों कहीं ये बातें

T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मैं टीम में नहीं शामिल करूंगा, जानिए पूर्व क्रिकेट ने क्यों कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup:  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय टीम भी टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है। दो महीने बाद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा करनी है। इस मेगा इवेंट के लिए अंतिम 15 में जगह बनाने के लिए ऑडिशन अभी भी जारी हैं।

पढ़ें :- T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस संदेह के घेरे में; KKR के खिलाफ मैच के बाद सामने आयी बड़ी बात

एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम से भी टी20 विश्व कप की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है। इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कि टीम कैसी होनी चाहिए, कौन अंदर होना चाहिए और कौन बाहर होना चाहिए? इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेट अजय जडेजा का बयान आया है।

जडेजा ने अपनी इस टीम के लिए चार गेंदबाज चुने हैं, जिनमें तीन पेसर और एक स्पिनर है। वहीं, उन्होंने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा है कि उन्हें मेरे साथ बैठकर कमेंट्री करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मैंने शमी को टीम में शामिल किया है। मैं पहले गेंदबाजों को चयन करता हूं।

इसमें मोहम्मद शमी इसमें निश्चित रूप से हैं। बुमराह, अर्शदीप और चहल। ये चार निश्चित रूप से हैं। बल्लेबाजी में मेरे लिए चार निश्चित हैं- ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा। इस गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो आपके पास पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की कला है। बल्लेबाज भी कहीं बल्लेबाजी कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- IPL Match Today : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेला करो या मरो का मुकाबला; जानें किस टीम का पलड़ा भारी
Advertisement