T20 World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हारकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम की है। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 13 साल के आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। वहीं, वर्ल्ड कप जीतने के बाद विजेता भारत और उपविजेता साउथ अफ्रीका समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों पर पैसे की बरसात हुई है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। टूर्नामेंट की विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने के बाद 2.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 20.36 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि उप-विजेता साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर यानी करीब 10.64 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 787,500 डॉलर यानी करीब 6.54 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को हाथ खाली नहीं रहे हैं, उन्हें भी आईसीसी ने कुछ ना कुछ राशि दी गई। नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर यानी करीब 2.05 करोड़, 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली सभी टीमों को 225,000 डॉलर यानी 1.87 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर यानी लगभग 25.89 लाख रुपये दिये गए हैं।