Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. London Film Festival में Taapsee-Anurag की थ्रिलर ‘दोबारा’ का 23 जून को होगा प्रीमियर

London Film Festival में Taapsee-Anurag की थ्रिलर ‘दोबारा’ का 23 जून को होगा प्रीमियर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: एकता आर कपूर (Ekta R Kapoor) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बहुप्रतीक्षित नए जमाने की थ्रिलर दोबारा 19 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे और ज्यादा उत्साह से भरपूर बनाते हुए, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत फिल्म का प्रीमियर लंदन फिल्म फेस्टिवल (Premier London Film Festival) में होने जा रहा है।

पढ़ें :- शादी के एक साल बाद साहिल खान की दूसरी पत्नी ने अपनाया इस्लाम धर्म

आपको बता दें, ऐसे में निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी 23 जून, शाम 6 बजे #LIFF2022 की ओपनिंग नाइट गाला में फिल्म को पेश करेगी। अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत, यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) और एकता आर कपूर (कल्ट मूवीज, बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत न्यू नया विंग) और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) द्वारा निर्मित है।


दोबारा एक नए जमाने की थ्रिलर है, जो तीसरी बार तापसी और अनुराग को फिर से मिलाती है। दोबारा के साथ, तापसी और पावेल गुलाटी की हिट जोड़ी थप्पड़ की शानदार सफलता के बाद फिर से साथ दिखाई देगी।

पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार

दोबारा बालाजी मोशन पिक्चर्स के नए विंग, कल्ट मूवीज के तहत पहली फिल्म है, जो सम्मोहक, तेज और जॉनर-बेन्डिंग कहानियां बताती है। बता दें कि दोबारा 19 अगस्त, 2022 को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Advertisement