नई दिल्ली: किसान आंदोलन के मुद्दे पर बीते दिनों अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बिना नाम लिए एक ट्वीट किया था। जिस पर कंगना रनौत काफी भड़क गई थी और उन्होंने सीधे शब्दों में तापसी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘बी ग्रेड’ और मुफ्तखोर तक बुलाया था।
पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन
जिसके बाद अब तापसी पन्नू ने कंगना अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि कंगना के डीएनए को जहरीला बता डाला। दरअसल ट्विटर पर लोगों के दिए गए रिएक्शन का जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने का हक और पेटेंट सिर्फ एक इंसान के पास है और वह कंगना रनौत हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना के डीएनए में ही जहर और गालियां भरी हुई है।
Looks like @taapsee's tweet really rattled someone. This would have been funny had it not been this toxic or abusive. pic.twitter.com/XGvg0574il
— Bodhisattva #DalitLivesMatter (@insenroy) February 4, 2021
पढ़ें :- Year Ender 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस हैं सबसे अमीरी, यहां देखें टॉप 3 एक्ट्रेस की नेटवर्थ
बता दें कि जिस ट्वीट पर यह बवाल शुरू हुआ उसमें तापसी ने किसी का नाम लिए बिना लिखा, ‘अगर एक ट्वीट से आपकी एकता भंग होती है, एक जॉक से आपका विश्वास डगमगाता है या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाएं भंग होती है, तो यह सिर्फ आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने पर काम करना चाहिए न कि अन्य लोगों के लिए ‘प्रोपेगेंडा टीचर’।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही किसान आंदोलन, कॉमेडियन कुणाल कामरा, वेब सीरीज तांडव और रिहाना का समर्थन किया था. जिसपर कंगना रनौत काफी भड़क गई थी.