Taiwan Earthquake : ताइवान में एक बार फिर एक रात में 80 भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है। ताइवान में सोमवार रात से लेकर मंगलवार तड़के तक 80 से अधिक भूकंप आए जिसमें सबसे शक्तिशाली भूकंप 6.3 तीव्रता का था। ताइवान के मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ झटकों से राजधानी ताइपे की इमारतें हिल गईं। भूकंप का केंद्र हुआलिएन में था जहां 3 अप्रैल को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप में कम-से-कम 14 लोगों की मौत हुई थी।
पढ़ें :- Taiwan Earthquake :ताइवान भूकंप में लापता लोगों की तलाश में जुटे बचावकर्मी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10
बता दें कि, भूकंप प्रभावित देश में कई इमारतें एक तरफ झुक रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई मौत का आंकड़ा नहीं है और किसी भी तरह के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है। 3 अप्रैल को ताइवान में आया भूकंप 7.4 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप था, जिससे इमारतें ढह गईं और पूरे द्वीप राष्ट्र पर असर पड़ा. यह पूरे ताइवान और अपतटीय द्वीपों पर महसूस किया गया था. 1999 के बाद से यह 25 सालों में सबसे मजबूत भूकंप था.