त्वचा की देखभाल में नाइट स्किन केयर रूटीन का खास योगदान रहता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जब त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। जिसके अनुसार ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। रात के समय चेहरे की थोड़ी सी देखभाल बिना वजह निकलने वाले एक्ने और डल स्किन की समस्या को दूर करती है।
रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। दिनभर की धूल-मिट्टी त्वचा पर जमी रहती है। इस लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने चेहरे को सोने से पहले अच्छे से साफ कर लें।
चेहरे को क्लीन करने के लिए दूध का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल चेहरे की गंदगी साफ होगी बल्कि त्वचा नेचुरल ही मॉइश्चराइज हो जाएगी।अगर आप इस प्रकिर्या को नियमित रबप से करते हैं। तो यह आप के चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है।
सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या से बचना है तो त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इससे मॉइश्चर की वजह से चेहरे पर जमा गंदगी आसानी से निकल जाएं।
त्वचा को साफ करने के लिए ओट्स बेहतरीन विकल्प है। ओट्स में दूध या नारियल का तेल मिलाकर त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरा धो लें।