Hair Care n The Rainy Season: गर्मियों और बारिश की वजह से बालों में चिपचिपापन होना बेहद आम समस्या है। ऐसे में अगर बालों की अनदेखी की जाए तो बालों की समस्या अधिक बढ़ सकती है। तो चलिए बारिश के मौसम में बालों का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ जरुरी टिप्स बताते है।
पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान
बारिश के मौसम (Rainy Season) के हिसाब से शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि सीरम ऑयली बालों को और अधिक चिपचिपा बना सकता है। साथ ही बारिश के मौसम में जेल या हेयर क्रीम लगाने से बचे।
चिपचिपे बालों (Sticky Hair) की दिक्कत को दूर रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प से एक्सेस ऑयल निकल जाता है। सिर की अच्छी सफाई भी होती है। बालों का तेल भी नजर नहीं आता। एलोवेरा को बालों में हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
कुछ लोगो की अपने बालों पर बार बार हाथ फेरने की आदत होती है। यह आदत बालों को चिपचिपा और ऑयली बनाती है। बारिश के मौसम में स्कैल्प की सफाई ठीक ठंग से बहुत जरुरी है।
बालों की स्कैल्प (Hair Scalp) की सफाई के लिए बाजार में कई तरह के स्कैल्प स्क्रब मिल जाते है। इसके अलावा आप कॉफी और दही से बालों को धो सकती हैं। बालों को इस मौसम में खिला बनाए रखने के लिए हल्के गर्म तेल से सिर की मालिश करें। एक घंटे के बाद धो लें। ऐसा करने से आपके बाल घने और चमकदार बनेगा साथ ही चिपचिपापन भी ठीक होगा।