Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गर्मियों में चेहरे का रखें विशेष ख्याल

गर्मियों में चेहरे का रखें विशेष ख्याल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर अपने चेहरे पर ध्यान नही दे पाते हैं। जिसके कारण चेहरा बेहद ही खराब हो जाता है। चिलमिलाती धूप के कारण लोग घर से बाहर नही निकलते हैं।

पढ़ें :- Home remedies: दाद से तेज जलन और खुजली में तुरंत आराम पहुंचाने में मदद करती हैं ये चीजें

लेकिन आज हम आप को बताएंगे गर्मियों के मौसम में चेहरे का ख्याल कैसे रखें।

सनसक्रिम

बिना सनसक्रिम लगाएं घर के बाहर न निकलें। क्योकि सनसक्रिम से चेहरे पर काफी हद तक धूप नही लग पाता है।

दही

पढ़ें :- Skin care: चेहरे का रुखापन दूर करने और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रही ये गलती

दही खाने से लेकर चेहरे तक में काफी लाभकारी होता है। इसको नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरा काफी ग्लो करता है।

नींबू

नींबू हमेशा चेहरे के गंदगी को काटता है। इसके सेवन से चेहर का डेड स्किन हट जाता है।

खीरा

गर्मियों में खीरा काफी अधिक मात्रा में अपलब्ध रहता है। तो हम अपने चेहरो को ग्लोइगं स्किन बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

एलोवेरा

एलोवेरा न सिर्फ बालों के लिए बल्कि हर काम में उपयोग में लाया जाता है। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से चेहरे का दाग-धब्बा खत्म होता हैं।

Advertisement