Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Taliban: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का तालिबान को समर्थन,कहा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया है

Taliban: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का तालिबान को समर्थन,कहा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया है

By प्रिन्स राज 
Updated Date

तालिबान: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने भी खुले तौर पर तालिबान का समर्थन किया है और कहा कि आतंकवादी संगठन सत्ता में “सकारात्मक दिमाग”(positive mind) के साथ आया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान में तालिबान(taliban) का कब्जा हो गया है।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर

इसका समर्थन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान (imran khan)द्वारा भी किया जा चुका है और अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है। एक वीडियो क्लिपिंग में अफरीदी को पत्रकारों(journalists) से यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि तालिबान “महिलाओं को काम करने दे रहा है”, और “क्रिकेट पसंद करता है”।

Advertisement