सिंगापुर। सिंगापुर की संसद में चल रही थी लोकतंत्र के विषय पर बात चल रही थी। इस दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जिक्र किया। ‘देश में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए’ जैसे विषय पर बोलते हुए सिंगापुर के पीएम ने कहा कि ”ज्यादातर देश उच्च आदर्शों और महान मूल्यों के आधार पर स्थापित होते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं।
पढ़ें :- Lebanon’s presidential frontrunner Joseph Aoun : लेबनान की संसद ने सेना प्रमुख जनरल जोसेफ औन को राष्ट्रपति चुना , 2 साल का गतिरोध समाप्त
Singapore PM invokes Nehru to argue how democracy should work during a parliamentary debate whereas our PM denigrates Nehru all the time inside and outside Parliament
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 17, 2022
पढ़ें :- लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हालांकि, जिस रूप में संस्थापक चीजें शुरू करता है वह हमेशा वैसी ही नहीं रहती हैं। उनमें धीरे-धीरे बदलाव आता रहता है।”उन्होंने कहा, ”स्वतंत्रता के लिए लड़ने और जीतने वाले नेता अकसर अदम्य साहस, महान संस्कृति और उत्कृष्ट क्षमता वाले असाधारण व्यक्ति होते हैं। उन्होंने बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया तब जाकर जनता के बीच नेता के रूप में उभरे । डेविड बेन-गुरियन, जवाहर लाल नेहरू ऐसे ही नेता हैं।”