Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tamanna Bhatia ने किया रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट, 7.84 करोड़ रु के तीन रेसिडेंशियल फ्लैट रखे गिरवी

Tamanna Bhatia ने किया रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट, 7.84 करोड़ रु के तीन रेसिडेंशियल फ्लैट रखे गिरवी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tamanna Bhatia invested in real estate: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने हाल ही में रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट किया है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस ने 7.84 करोड़ रुपए में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में तीन रेसिडेंशियल फ्लैट गिरवी रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मुंबई के जुहू में पांच साल के लिए एक कमर्शियल प्रॉपर्टी किराए पर ली है। चौथे और पांचवे साल में बढ़ेगा किराया.

पढ़ें :- Milan Fashion Week: मिलान फैशन वीक फैशन में शामिल होने पहुंची तमन्ना भाटिया, शेयर की हॉट तस्वीरें

रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार तमन्ना ने 6065 वर्ग फीट के इस कमर्शियल स्पेस को 3 साल के लिए 18 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर लिया है। वहीं चौथे साल में वो इस प्रॉपर्टी का 20.16 लाख रुपए और पांचवें साल 20.96 लाख रुपए किराया देंगी।

तमन्ना की यह प्रॉपर्टी नानावटी कंस्ट्रक्शन के जुहू तारा रोड पर बने वेस्टर्न विंड प्रोजेक्ट के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है। रिपोर्ट्स की मानें तो 27 जून को इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था। डील के लिए तमन्ना ने 72 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है।

तमन्ना ने गिरवी रखे तीन फ्लैट इससे पहले तमन्ना ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर स्थित रेसिडेंशियल बिल्डिंग में अपने तीन फ्लैट को इंडियन बैंक के पास 7.84 करोड़ रुपए में गिरवी रखा है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ये तीनों संपत्तियां अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 2595 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हुई हैं।

अमिताभ-अभिषेक ने भी खरीदी प्रॉपर्टी

तमन्ना के अलावा हाल ही में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है। आमिर ने बीते दिनों मुंबई के पाली हिल एरिया की बेला विस्टा अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में 9 करोड़ 75 लाख का अपार्टमेंट खरीदा है। अमिताभ ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। वहीं उनके बेटे अभिषेक ने भी इस साल मई में मुंबई में 15 करोड़ के 6 अपार्टमेंट खरीदे थे।

पढ़ें :- Tamanna Bhatia ने लिया Traditional अवतार, तस्वीरें शेयर कर बोली- खरीदी नहीं जा सकती हसीनों की ...
Advertisement