Tanaaz Irani Birthday Special: एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaz Irani) आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. तनाज ईरानी (Tanaz Irani) का जन्म 8 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने बख्तियार ईरानी (Bakhtiyar Irani ) से शादी की है.
पढ़ें :- हॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, ऑस्कर विजेता 'किंग ऑफ द बीएस' रोजर कॉर्मन का निधन
आप सभी को बता दें कि तनाज टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और कई टीवी शोज में काम कर चुकीं हैं. वहीं डेलनाज ईरानी को भी आप सभी जानते ही होंगे जो तनाज ईरानी (Tanaz Irani) की भाभी है.
उन्होंने कुछ समय पहले तनाज के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ”मैं तनाज के साथ उसी मंच पर काम कर रही हूं, हम हमेशा से दोस्त रहे हैं और हमने करीब एक ही समय रंगमंच में साथ काम करना शुरू किया था. हमने साथ में नाटक किए और इस 18 साल के लंबे अंतराल के दौरान वह मेरी भाभी बन गईं और मेरे परिवार का हिस्सा बन गईं.”
आप सभी को बता दें कि तनाज एक मशहूर अदाकारा है जो टीवी के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. वह ‘कहो ना प्यार है, मैं प्रेम की दीवानी हूं, हद कर दी आपने, हमारा दिल आपके पास है, रहना है तेरे दिल में, कुछ न हो, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में भूमिका निभा चुकी हैं.
इसी के साथ वह कई शोज में काम कर चुकीं हैं जैसे- जमाई राजा, मिले जब हम तुम, आहट, तलाश, शुभ मंगल सावधान, बिग बॉस 3, दो और दो पांच, स्वाभिमान, गोपालजी, जबान संभाल के आदि.
वहीं आखिरी बार आप सभी ने तनाज को टीवी शो सौतन में देखा होगा. इस शो में वह किश्वर मर्चेट, अवतार गिल, राजेश पुरी, राहुल भुचर और राकेश बेदी जैसे कलाकारो के साथ नजर आईं थीं.