Tanuj Virwani Tanya Jacob Wedding: एक-दूजे के लिए’ फेम एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे एक्टर तनुज विरवानी सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ विवाह बंधन में बंध गए। शादी मुंबई से कुछ ही दूर लोनावाला वाले बंगले पर हुई, जिसमें कपल के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
उनकी सगाई पिछले महीने सिंगापुर में हुई थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। तनुज बेज कलर की शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं। तान्या बेज कलर के हैवी लहंगे में कहर बरपा रही हैं।
तान्या ने लुक को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ऑफ व्हाइट कलर की एक पोस्ट में रति बारात में जमकर नाच रही हैं। इस दौरान रति ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था।
पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल
बता दें कि तान्या मॉडल व आर्टिस्ट हैं। वह कई सेलिब्रिटीज के स्कैच बना चुकी हैं। दूसरी ओर, तनुज कुछ फिल्मों के साथ ‘इनसाइड एड्ज’, ‘कोड एम’, ‘मसाबा मसाबा’, ‘कार्टेल एंड इलीगल जस्टिस’ जैसे वेब शो में काम कर चुके हैं।