Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Tap water hitter बेहद कम कीमत में मिनटों में गरम करे नल का पानी, जाने और गजब फीचर्स

Tap water hitter बेहद कम कीमत में मिनटों में गरम करे नल का पानी, जाने और गजब फीचर्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tap water hitter: ठंढ आते ही गीजर बिजली की बहुत अधिक खपत करता है और फिर पानी को गर्म करता है. ऐसे में अगर आप कम कीमत में अपने आप पानी गर्म करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पलक झपकते ही ऐसे समय में पानी उबाल सकते हैं.

पढ़ें :- Realme GT 6T की अगले हफ्ते भारत में होगी एंट्री; कंपनी ने लॉन्च डेट से उठाया पर्दा

इस डिवाइस की कीमत इतनी कम है कि आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते. आपको बता दें, Tap water hitter एक बहुत ही ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है जिसे आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं.

यह किफायती होने के साथ अपने घरों में लगाना बहुत आसान है. वहीं यह डिवाइस सस्ता होने के साथ मिनटों में पानी उबाल देता है. इसे सीधे आपके घर के नल पर लगाया जा सकता है और जब नल से पानी निकलता है, तो वह अपने आप ही गर्म हो जाता है.

बात अगर गीजर की करें तो यह उसके मुकाबले कम बिजली की खपत करता है और इसका बॉडी शॉप प्रूफ बनाया गया है जिसमें आपको डिस्प्ले भी देखने को मिलती है. ग्राहक इसे Amazon से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत करीब 1200 रुपये है. इसकी बॉडी प्लास्टिक मैटेरियल से बनी है जो शॉक से बचाती है. आकार में छोटा होने के कारण यह जगह नहीं लेता है और आसानी से नल में फिट हो सकता है.

पढ़ें :- गेमिंग फोन Realme GT 6T भारत में जल्द होगा लॉन्च; कीमत का हुआ खुलासा

 

Advertisement