Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Tara Sutaria ने लिया ट्रेडीशनल अवतार, लहंगे-चोली की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार

Tara Sutaria ने लिया ट्रेडीशनल अवतार, लहंगे-चोली की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:हर तरफ होली का सेलिब्रेशन चल रहा है लेकिन अगर सेलेब्स की होली की बात ‘करें तो उनके अंदाज कुछ अलग ही देखने को मिलते हैं दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने डिफरेंट लुक्स कि एक तरस्वीर शेयर की है जिसमें वो कुछ अलग लूक में नजर आ रहीं हैं। होली पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए तारा ने चिकनकारी लहंगे-चोली में एक फोटो शेयर की है।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

डिजाइनर तरुण तहिलियानी का यह ट्रेडिशनल आउटफिट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। तारा ने इस लहंगे-चोली में एक मैगजीन के कवर के लिए भी फोटोशूट कराया है। पेस्टल चिकनकारी लहंगे के साथ कसीदा ब्लाउज तारा पेस्टल ग्रीन और पिंक कलर लहंगे के साथ स्ट्रिप कसीदा ब्लाउज उनके ट्रेडिशनल आउटफिट को फ्यूजन टच दे रहा था।

इस लहंगे-चोली के साथ तारा ने चोकसी ईयरिंग्स के साथ कंगन पहने हुए हैं। वहीं, अपने लुक को नेचुरल रखने के लिए तारा ने न्यूड कलर लिपस्टिक के साथ पिंक ब्लश लगाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, नेचुरल कर्ल हेयर स्टाइल के साथ तारा लुक एलिगेंट लग रहा है।

रिफ्रेशिंग लहंगा लेकिन कीमत है बहुत ज्यादा तारा सुतारिया का यह लहंगा अगर आप किसी इवेंट के खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ेगी। डिजाइनर तरुण तहिलियानी के इस लहंगे-चोली की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 5,99,900 यानी लगभग 6 लाख रुपए है।

पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
Advertisement