Tata Tiago EV : टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Tata Tiago EV मार्केट में लॉन्च किया है। खबर है कि टाटा अपनी सबसे popular electric car टियागो की कीमत भी बढ़ाने की तैयारी में है। टाटा की Most Affordable Electric Car के रूप में जानी जाने वाली Tiago की कीमतों में कंपनी 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है। फिलहाल कार की ex showroom price, 8.49 लाख रुपये है जो 11.79 लाख रुपये तक जाती है। यदि कार की कीमत बढ़ाई जाती है तो ये 32 से 45 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है। हालांकि टाटा ने टियागो की लॉन्च के दौरान कहा था कि फिलहाल कार की कीमत पहली दस हजार बुकिंग तक जारी रहेगी।
पढ़ें :- Kawasaki India ने भारतीय बाजार में 2025 Z H2 और Z H2 SE मोटरसाइकिल की लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
Tata Tiago EV को कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था। इसमें 19.2 kWh की बैटरी पैक वाला वेरिएंट 250 किमी। की रेंज देता है और वहीं 24 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। कार के साथ आपको चार charging options भी मिलते हैं। आप टियागो के लिए 3.2 kw AC चार्जर, 15A सॉकेट, DC फास्ट चार्जर और 7.2 kw AC चार्जर ले सकते हैं। इसमें से डीसी फास्ट चार्जर कार को केवल 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है