Taylor Swift Show Tickets : टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की गिनती दुनिया के टॉप आर्टिस्ट (Top Artist) में की जाती है। वह अपने हर टूर से करोड़ों की कमाई कर रही हैं। हर बार उनके सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं। हाल ही में खबर आई है कि टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के एरास टूर (Eras Tour) ने ग्रॉस टिकट बिक्री (Gross Ticket Sales) में अरबों डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाला यह पहला टूर बनकर म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरा है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
टेलर स्विफ्ट की ऐतिहासिक उपलब्धि
लाइव-म्यूजिक ट्रेड पब्लिकेशन, पोलस्टार (Live-music trade publication, Pollstar) के अनुसार, महज टिकट बिक्री में इस टूर से करीब $1.04 बिलियन की कमाई हुई। यह अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है जो कि 17 नवंबर, 2022 और 15 नवंबर, 2023 के बीच 60 शो में लगभग 4.35 मिलियन टिकटों की बिक्री के माध्यम से संभव हुई है। एराज टूर ने न केवल टिकटों की बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि बढ़िया रेवेन्यू भी प्राप्त किया है। पोलस्टार का कहना है कि इस टाइम पीरियड के दौरान लगभग 200 मिलियन डॉलर (200 Million Dollars) की बिक्री का अनुमान लगाया है।
जानें भारतीय रुपयों में कमाई
टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की यह कमाई सिर्फ शो के टिकट को लेकर है। इसके अलावा टूर के दौरान तमाम ब्रांडेड सामनों की भी बिक्री की जाती है, जिससे बंपर कमाई होती है। अगर इस शो की कमाई की रुपयों में बात करें तो अब तक 1,66,86,07,00,000 के टिकट की बिक्री हो चुकी है।
हर दिन सिंगर टेलर स्विफ्ट बना रहीं रिकॉर्ड
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट अभी हर रात 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं। अभी के समय में अगर कोई कंपनी साल भर में 100 करोड़ रुपये कमा ले तो उसकी गिनती सफल उदाहरणों में होने लगती है। ऐसे में 33 साल की टेलर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं।