Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बारबाडोस में बुरी तरह फंस गयी टीम इंडिया, वतन वापसी के लिए जय शाह ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

बारबाडोस में बुरी तरह फंस गयी टीम इंडिया, वतन वापसी के लिए जय शाह ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India Stuck in Barbados: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में 29 जून को खेला गया था। इस मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब बारबाडोस में फंस गई है। जिसकी वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Video: टीम इंडिया और पीएम मोदी के बीच बातचीत का वीडियो आया सामने, जानिए क्या-क्या हुई बातचीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारबाडोस (Barbados) में बेरिल तूफान (Beryl Storm) के चलते मौसम काफी खराब है। ये तूफान जल्द ही कैरेबियाई द्वीप से टकराएगा, और स्थानीय सरकार ने इसे ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में रखा है। वहीं, बारबाडोस में मौजूद बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) चार्टर्ड फ्लाइट (Chartered Flight) का इंतजाम करने की कोशिश में लगे हैं, जिसके जरिये टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवार के लोग समेत अन्य लोगों की वतन वापसी हो सके।

बताया जा रहा है कि फाइनल के लिए एक रिजर्व डे 30 जून था, इसलिए दोनों फाइनलिस्ट- टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए शुरुआती योजना सोमवार को कैरेबियाई से बाहर निकलने की थी। हालांकि, रविवार रात स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे हवाई अड्डा बंद होने और उड़ानें रद्द होने के कारण योजनाए बदल सकती हैं।

क्रिकबज के मुताबिक, बीसीसीआई लगभग 70 लोगों के भारतीय दल के लिए चार्टर किराए पर लेने पर विचार कर रहा है, जिसमें क्रिकेटर, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। हालांकि, कैरिबियन में 70 लोगों को ले जाने के लिए कोई विमान उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बोर्ड यूएसए से एक विमान की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। पहले योजना न्यूयॉर्क की यात्रा करने और फिर घर वापस आने की थी। हालांकि, अब वापसी की यात्रा का रास्ता अलग हो सकता है।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। शाह की फ्लाइट सोमवार सुबह की थी, लेकिन उन्होंने टीम को अकेले छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह टीम के साथ ही यहां से निकलेंगे।

पढ़ें :- Victory Parade से पहले मुंबई में झमाझम बारिश; वानखेड़े में छाता लेकर पहुंचे फैंस; देखें वीडियो
Advertisement