Team India in Barbados: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लीग स्टेज को पार करने के बाद टीम इंडिया सुपर 8 के पहले मैच के लिए बारबाडोस (Barbados) पहुंच चुकी है। यहां पर 20 जून को टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 में अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं, इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस के खूबसूरत बीच पर मस्ती करते दिखे हैं।
पढ़ें :- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, यशस्वी जायसवाल और अन्य खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ बीच वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में खलील अहमद भी नजर आ रहे हैं, लेकिन वह दूर खड़े होकर खेल का आनंद ली रहे हैं। बीसीसीआई ने 57 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बारबाडोस, समुद्र के किनारे पर आराम करने का टीम इंडिया का तरीका!’
Barbados Unwinding at the beach
, the #TeamIndia way! #T20WorldCup pic.twitter.com/4GGHh0tAqg — BCCI (@BCCI) June 17, 2024
पढ़ें :- मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज के लिए टीम इंडिया समेत कुल आठ टीमें क्वालिफाई कर चुकी है। इस स्टेज में सभी टीमों को 4-4 टीम के दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप-1 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम रखा गया है। सुपर 8 में इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेलेगा।