Indian Team in Mohali : भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच (India vs Afghanistan 1st T20 match) मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले गुरुवार सुबह बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन टीम का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों को ठंड से परेशान दिखाई पड़ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से साझा किया गया वीडियो रात के समय का है। इसमें सभी खिलाड़ी मोहाली के ठंड को लेकर अपने अनुभवों को बता रहे हैं। ठंड में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। वीडियो के शुरुआत में अक्षर पटेल ने सपोर्ट स्टाफ के सदस्य से पूछा, ”भाऊ, देखना कितना डिग्री (तापमान) है?’ सपोर्ट स्टाफ को कहते सुना जा सकता है कि 12 डिग्री है तो अक्षर ने बोला- लग तो छह डिग्री लग रहा है।
Jacket
ON
Warmers ON
GlovesON #TeamIndia have a funny take on their “chilling” training session in Mohali. #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rWeodTeDr2 — BCCI (@BCCI) January 11, 2024
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
इसके बाद अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा और आवेश खान अपने-अपने तरीके से ठंड के सितम का बयां कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने बताया कि इतनी ठंड में स्पिन गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही खिलाड़ी मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं।