नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इस मुकाबले के लिए चयनकर्ता बड़ी टीम का ऐलान कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए चुनी जाने वाली टीम में चार ओपनर, चार से पांच मिडिल आर्डर बल्लेबाज, आठ से नौ तेज गेंदबाज, चार से पांच स्पिन गेंदबाज और दो से तीन विकेटकीपर हो सकते हैं।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या की वापसी पर सबकी नजर रहेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चुने जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या इस बात पर भी निर्भर कर सकती है कि टीम का चयन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी होगा या सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए।
ये माना जा रहा है कि टीम मैनजमेंट ने बड़ी टीम के लिए कहा है ताकि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के फाइनल से पहले खिलाड़ियों के बीच आपस में मैच हो सकें। 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है।