Team India New Jersey: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके अब सोमवार को बीसीसीआई के आधिकारिक किट प्रायोजक एडिडास (Adidas) ने टीम इंडिया की जर्सी का खुलासा एक अनोखे अंदाज में किया। वहीं, नई जर्सी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों की तस्वीर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- भारत सरकार की दखल के बाद गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी! 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त
टीम इंडिया को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दिया है। नई जर्सी का सोमवार को एक अनोखे अंदाज में खुलासा किया गया। बीसीसीआई के आधिकारिक किट प्रायोजक एडिडास ने एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नई जर्सी को खास अंदाज में हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए। भारतीय टीम की नई जर्सी V-आकार की है और भगवा आस्तीन हैं। साथ ही कॉलर पर तिरंगे के स्ट्रीप्स बने हुए हैं।
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी
फैंस के लिए उपलब्ध जर्सी
टीम इंडिया के फैंस भी नई जर्सी को खरीद सकते हैं। एडिडास की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया की नई जर्सी की कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है। जहां से इस जर्सी को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
It’s only beating the world. #YouGotThis.
The new team India t20 jersey is now available in stores across India and on https://t.co/8XCz8p5KGu#T20WorldCup pic.twitter.com/ZBHh38DfLy— adidas (@adidas) May 7, 2024
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!