Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवर में पलटा मैच, पाकिस्तान को 6 रन से हराया

टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवर में पलटा मैच, पाकिस्तान को 6 रन से हराया

By संतोष सिंह 
Updated Date

न्यूयॉर्क। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Nassau County International Stadium, New York) में खेला गया। मैच में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला

भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम (Pakistani Team) काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान (Pakistan) का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए।

19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया (Team India) ने असंभव को संभव में बदल दिया।

टीम इंडिया (Team India) की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम (Pakistani Team)  20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
Advertisement