नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने अपने एक्स प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (World Cup Winning Captain Kapil Dev) के हाथ पीठ के पीछे रस्सी से बंधे हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें धकियाते हुए लेकर ले जाते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर पट्टी बांधी गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग उन्हें पकड़ रहे हैं और एक कमरे की ओर ले जा रहे हैं और पूर्व भारतीय खिलाड़ी असहाय आंखों से देख रहे हैं।
पढ़ें :- Video- युजवेंद्र चहल-धनश्री का इस लड़की की वजह से हो रहा तलाक? क्रिकेटर ने कैमरा देख छुपाया चेहरा
Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev
and that Kapil Paaji is fine! pic.twitter.com/KsIV33Dbmp — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 25, 2023
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल पूछा कि क्या विश्व कप विजेता कप्तान (World Cup Winning Captain) का अपहरण हुआ था या नहीं? गंभीर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट किया- क्या किसी और को भी यह क्लिप मिला है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव (Kapil Dev) नहीं हैं और कपिल पाजी ठीक हैं!
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
वीडियो की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी ओर, प्रशंसकों ने कॉमेंट्स करके पूछा कि यह एक विज्ञापन हो सकता है, जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। कुछ ऐसा भी कह रहे है कि विज्ञापन के लिए इस तरह का वीडियो शूट करना ठीक नहीं।