पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गयी है। विपक्षी दलों के नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम शनिवार को पिता लालू यादव के साथ पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है, लेकिन जो लड़ेगा वो जीतेगा।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
तेजस्वी यादव ने कहा कि, राहुल गांधी पर आया कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, जो लड़ेगा, वही जीतेगा। यह न्याय की जीत है। वहींं, तेजस्वी यादव के बिहार लौटने से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बिहार के मीडिया में यह खबर है कि तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही मंत्रिमंडल में कांग्रेस के नेताओं को जगह मिल सकती है।
गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात में राजनीतिक चर्चा भी हुई थी। मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई है, उससे पता चलता है कि दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातें हुई थी। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक को लेकर भी चर्चा की गई। राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद हुई इस मुलाकात में लालू यादव ने उन्हें बधाई भी दी।