नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (CM K. Chandrasekhar Rao) से मुलाकात की। बताया जा रहा इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए यह मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सासंद राघव चड्डा, संजय सिंह समेत अन्य नेता थे। इससे पहले दिल्ली के सीएम ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की थी।
पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण
कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी से भी करेंगे मुलाकात
बीते दिनों सीएम केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगूंगा।
ये है पूरा मामला
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद केंद्र सरकार एक अध्यादेश लाया, जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एकदम पलट कर रख दिया है। अदालत ने जहां सभी अधिकार मुख्यमंत्री को दिए थे, वहीं ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिये सभी अधिकार वापस उपराज्यपाल को दे दिए हैं। इसके खिलाफ अब केजरीवाल मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने और अपने लिए समर्थन मांगने की कवायद में जुटे हुए हैं।