नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone इन दिनों बुरे वक्त से गुजर रही है। लिहाजा, कंपनी बड़े स्तर पर छटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी ने तीन सालों में वैश्विक स्तर पर 11,000 नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रही है। वोडाफोन की सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि टेलीकॉम ग्रुप को सरल बनाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। साथ ही कंपनी की कमाई पर जोर दिया जाएगा।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
वहीं, आर्थिक विशेषज्ञों कंपनी की इस साल की कमाई कम रहने की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं, Vodafone की भी स्थिति खराब होती जा रही है। कंपनी का सबसे बड़ा बाजार जर्मनी है लेकिन वहां भी कंपनी कुछ खास नहीं कर पा रही है। लिहाजा, कंपनी ने नौकरियों में छटनी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सीईओ का कहना है कि वहां पर भी कोई विकास नहीं दिख रहा है, जिसके कारण कंपनी ये कदम उठाने जा रही है।
सीईओ की तरफ से कहा गया है कि, आने वाले समय में ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए हम ग्रुप को सरल बनाने की कोशिश करेगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे पहले भी कंपनी ने छटनी की थी। इस साल की शुरूआत में वोडाफोन ने इटली में 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। वहीं, जर्मनी में भी कंपनी लगभग 1,300 नौकरियों को खत्म करना चाह रही है।
पढ़ें :- घर पर बीवी को ही निहारोगे? बहस में अदार पूनावाला कूदे, बोले- मुझे देखना पसंद करती हैं मेरी पत्नी