किंशासा । कांगो में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। इस दौरान हमलावरों ने पूर्वी कांगो में कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एपी (AP) ने बताया कि इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े हमलावरों ने लोगों की हत्या करने के बाद वाहनों में भी आग लगा दी।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, यूपी के दो लोगों की गोली मारी
इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े हमलावरों ने यह हमला पूर्वी कांगो के गांवों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने इस दौरान लोगों के संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया गया। मालूम हो कि यह हमला शनिवार को हुआ था। इसकी जानकारी रविवार को स्थानीय मेयर ने दी।
मालूम हो कि इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े कई ग्रुप युगांडा के आसपास सक्रिय हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने हाल ही में कहा था कि इस साल इस क्षेत्र में आतंकियों के हमले में करीब 200 लोग मारे गए हैं।