Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, कहा- चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो…

पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, कहा- चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो…

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi’s plane Terrorist Attack Threat: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और यूएस के दौरे पर रवाना हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को 11 फरवरी को पीएम मोदी के विमान पर हमले की धमकी का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विमान पर आतंकी हमले (Terrorist attacks) के धमकी भरे कॉल की जानकारी दी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस बारे में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को चेंबूर इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शख्स मानसिक रोगी है। मुंबई पुलिस ने कहा कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी (Terrorist) पीएम मोदी (PM Modi) के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पीएम मोदी को लेकर धमकी दी गयी हो। इससे पहले नवंबर 2024 में मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। इस मामले में पुलिस ने एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया था। पूछताछ में पता चला था कि आरोपी महिला मानसिक रूप से अस्थिर है। उसने शरारत में फोन किया था। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं था।

Advertisement