श्रीनगर: पुलिस की टीम पर श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऐसे में अब इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश में जुट गए हैं.
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
आपको बाते चलें कि हाल ही में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद आतंकियों के पास से बरामद किया था. भारतीय सुरक्षाबलों शोपियां के एक घर में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।
साथ ही, ये भी पता चला था कि आतंकवादी किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षाबालों ने मिली खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया। मगर उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी।
फायरिंग से सेना को ये अंदाजा लगा गया था कि तीन से चार आतंकी घर के अंदर छुपे हो सकते हैं। ऐसे में दोनों ओर से कई घंटों तक फायरिंग होती रही, जिसके बाद जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस मुठभेड़ में राज्य पुलिसकर्मी एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए थे।