Tesla Cybertruck production : दुनिया के आटो सेक्टर में अपने उत्पादों से सबका ध्यान आकर्षित में टेस्ला को हमेशा कामयाबी मिली है। 2019 में टेस्ला साइबरट्रक के अनोखे डिजाइन लैंग्वेज ने सभी को हैरत में डाल दिया दिया था। उसी समय से टेस्ला साइबरट्रक की बुकिंग को बड़ी सफलता मिली थी लेकिन इसके बावजूद इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं किया गया था। अब टेस्ला ने टेस्ला साइबरट्रक के अल्फा वैरिएंट(Alpha variant of Tesla Cybertruck) का उत्पादन शुरू कर दिया है, अभी तक सिर्फ इसकी टेस्टिंग की जा रही थी।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
इसके पहले, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck) का उत्पादन सितंबर 2023 से शुरू किया जाएगा। लेकिन अब सामने आई टेस्ला के फैक्ट्री के ड्रोन फुटेज से पता चलता है कि कंपनी ने टेस्ला साइबरट्रक के लिए सभी उपकरण लगा लिए हैं।
टेस्ला साइबरट्रक को सिंगल, डुओ, ट्राई तथा क्वाड मोटर सेटअप (Tri and Quad Motor Setup) में लाया जाएगा, लेकिन अभी तक इन मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हो पाया है। क्वाड सेटअप सिर्फ 2.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने वाली है। टेस्ला साइबरट्रक को पेश किये जाने के समय इसका कोई बड़ा प्रतिस्पर्धी नहीं था, लेकिन अब इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक (electric pickup truck) का बाजार बहुत प्रतिस्पर्धी हो चुका है। वर्तमान में इसके प्रतिस्पर्धा में फोर्ड एफ 150 लाइटनिंग। रिवियन आर1टी तथा जीएमसी हमर ईवी शामिल है।