Tesla Elon Musk : टेस्ला की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म ने एक मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सीईओ एलन मस्क के स्थान पर किसी और को लाने के लिए खोज प्रक्रिया शुरू नहीं की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर इसे “पूरी तरह झूठा” बताया और कहा कि बोर्ड को मस्क के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को “नैतिकता का बहुत बुरा उल्लंघन” बताया है, जिसमें दावा किया गया है कि टेस्ला के निदेशक मंडल ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है। इस खबर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने रिपोर्ट को “जानबूझकर झूठा लेख” बताया, जिसमें “टेस्ला के निदेशक मंडल द्वारा पहले से ही स्पष्ट रूप से इनकार करने की बात शामिल नहीं की गई है”। WS] की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला के बोर्ड के सदस्यों ने कंपनी के नए सीईओ को खोजने के लिए लगभग एक महीने पहले कई कार्यकारी खोज फर्मों से संपर्क किया
हाल ही में मस्क ने संकेत दिया था कि वह ट्रंप प्रशासन में अपने कार्य से समय निकालकर टेस्ला को अधिक समय देंगे। कंपनी इस समय अपने पुराने ईवी मॉडलों की घटती बिक्री, वैश्विक प्रतिस्पर्धा और ऑटो से एआई व रोबोटिक्स की ओर रुख के चलते दबाव में है।