Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Test Cricket: पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 2026 तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को खेलने के लिए बचेंगी सिर्फ ये टीमें

Test Cricket: पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 2026 तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को खेलने के लिए बचेंगी सिर्फ ये टीमें

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट माना जाता है। कहा जाता है कि इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी (Player) किसी भी और फॉर्मेट में कभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

फिर भी अक्सर ये बहस छिड़ जाती है कि क्या आने वाले समय में टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेंगी? इस सवाल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Pitrsan) ने अपनी राय रखी है। उनके मुताबिक आने वाले समय में कुछ ही टीमें सफेद जर्सी (White jersy) में क्रिकेट खेलती हुई नजर आएंगी।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

उन्होंने इस लिस्ट में 5 देशों का नाम डाला है। पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, ‘यह ट्वीट करने के लिए दर्दनाक है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे यह हो रहा है। 2026 तक कुछ ही देश रह जाएंगे जो टेस्ट खेलेंगे। इंग्लैंड, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया(Australiya) और शायद साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान।’ हालांकि इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम न होने से फैन्स को काफी हैरानी हुई, क्योंकि इसी साल जून में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) की विजेता बनी थी।

Advertisement