Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-केसरिया महापंचायत में मंच से दहाड़े ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह, बोले- बेटी को दहेज दो या न दो, तलवार और कट्टा जरूर दो

VIDEO-केसरिया महापंचायत में मंच से दहाड़े ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह, बोले- बेटी को दहेज दो या न दो, तलवार और कट्टा जरूर दो

By संतोष सिंह 
Updated Date

बागपत। यूपी के बागपत जिले में ठाकुर समाज की केसरिया महापंचायत (Kesariya Mahapanchayat) में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (All India Kshatriya Mahasabha) के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह (Thakur Kunwar Ajay Pratap Singh) ने मंच से ऐसा बयान दिया है। जिसको लेकर विवाद बढ़ना तया है। उन्होंने कहा कि हम लोग बेटियों को दहेज और कन्यादन में जो सोना चांदी और रुपया देते हैं वो दे या न दें, लेकिन कटार या तलवार और रिवॉल्वर जरूर दें।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

 हम लोग पुरानी परंपरा भूल रहे हैं

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

उन्होंने कहा कि रिवॉल्वर महंगी है तो कट्टा जरूर दे दो। बागपत के गौरीपुर मितली गांव में ठाकुर समाज की महापंचायत हुई, जिसे केसरिया महापंचायत नाम दिया गया। इस पंचायत में ठाकुर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान मंच से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग पुरानी परंपरा भूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटी का कन्यादान करते हैं तो उसे सोना चांदी रुपया दिया जाता है, लेकिन अगर वो उसे पहनकर बाजार जाएगी तो उसे लूट लिया जाएगा।

वर्तमान में ऐसी स्थित है और बेटी हमारी है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है

उन्होंने कहा कि उसे कोई चोर उचक्का नहीं छोड़ेगा। इसलिए बेटी को रुपया या सोना चांदी दो या न दो, कटार और एक तलवार ज़रूर दो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हो सके तो रिवाल्वर दो, लेकिन रिवॉल्वर महंगी है तो कट्टा और तलवार दो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी स्थित है और बेटी हमारी है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है और इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Advertisement