नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही फरार चल रहे श्रीकांत पर शिकंजा कसता दिख रहा है. श्रीकांत के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार को बड़ा ऐक्शन लिया. ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में उसके अवैध कब्जे पर सोमवार सुबह बुलडोजर चला.
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के घर पहुंचा और उसके घर के आगे के हिस्से और बेसमेंट की ओर किए गए अतिक्रमण को ज़मींदोज़ कर दिया. त्यागी के घर के सामने नियमों को ताक पर रखकर लगाए गए पेड़ भी उखाड़ दिए गए. श्रीकांत त्यागी ने गाजियाबाद के मोदीनगर के मोहन पार्क एरिया में मोदीनगर इंडस्ट्रीज के आवासों पर जबरन कब्जा कर लिया था. मोदी इंडस्ट्रीज के ये आवास केवल अपने कर्मचारियों को ही अलॉट हो सकते हैं. वहां मौजूद बच्चों ने बताया कि श्रीकांत त्यागी उनके साथ भी बुरा सलूक किया करता था.
ऋषिकेश मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस से बचने के लिए श्रीकांत हर जरूरी सावधानी बरात रहा है. श्रीकांत त्यागी ने रविवार रात के बाद से ना तो कोई कॉल की है न ही अपना मोबाइल ऑन किया है. इतना ही नहीं त्यागी ने Online transaction,atm का use भी बंद कर रखा है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की कॉल डिटेल के आधार पर घटना के बाद संपर्क में आए करीबियों को रडार पर ले रही है. उत्तराखंड में ऋषिकेश में श्रीकांत त्यागी की लास्ट लोकेशन दिखी थी.