Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. मांग में सिंदूर, गले मंगलसूत्र और हाथों लाल रंग का चूड़ा पहने रिसेप्शन पार्टी में पति संग पहुंची एक्ट्रेस

मांग में सिंदूर, गले मंगलसूत्र और हाथों लाल रंग का चूड़ा पहने रिसेप्शन पार्टी में पति संग पहुंची एक्ट्रेस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  टीवी की नागिन सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने बीते दिनों ही अपने बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari) के साथ सात फेरे ले लिए हैं। आप सभी को बता दें कि सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)  ने बड़ी ही सादगी के साथ शादी की है। अब इन सभी के बीच सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)  ने एक सिम्पल सी रिसेप्शन पार्टी भी दे डाली है। जी हाँ और उस दौरान के फोटोज सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

हाल ही में मिली जानकारी के तहत सायंतनी घोष ने जयपुर में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था और अब हम आपको सायंतनी घोष के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। आप देख सकते हैं तस्वीरों में सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)  अपने पति की आंखों में खोई नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में ये जोड़ा परफेक्ट लग रहा है। आप देख सकते हैं रिसेप्शन में सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आईं। तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि शादी के सायंतनी घोष कितनी खुश है। वहीं रिसेप्शन पार्टी में अनुराग तिवारी ब्लैक कलर की शेरवानी में पोज देते नजर आए।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

एक तस्वीर में अनुराग तिवारी, सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं क्योंकि दोनों का लुक कमाल का है। अब इस समय सोशल मीडिया पर सायंतनी घोष के रिसेप्शन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों के फैंस सायंतनी घोष को शादी की बधाई दे रही हैं।

आप सभी देख सकते हैं सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) अपने रिसेप्शन में पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थीं। इसके साथ सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)  ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है और खुद को बेस्ट बनाया। आपको पता हो सायंतनी घोष ने अपने होमटाउन कोलकाता में जाकर शादी की थी और शादी में परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे।

Advertisement