उत्तर प्रदेश के मेरठ की कमिश्वर सेल्वा कुमारी जे का कुत्ता रविवार की शाम को अचानक गुम हो गया। कुत्ते के गुम होने की खबर जैसे ही पुलिस और नगर निगम को लगी वो ढुंढने में जुट गए।
पढ़ें :- November Public Holidays 2024 List : यूपी में जानें कितनी पड़ रही हैं छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट
कई टीमें हाथ में कुत्ते की फोटो को लेकर हर घर में पूछताछ करते रहे। जब रविवार से सोमवार तक दिनभर कुत्ते को ढूंढते रहे। काफी मशक्कत के बाद कुत्ता न मिला को कमिश्नर ने खूब फटकार लगाई। आखिरकार सोमवार की शाम को कुत्ता मिलने के बाद तलाश में जुटी टीमों ने राहत की सांस ली।
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) June 27, 2023
पढ़ें :- ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत
कुत्ता मिल जाने के बाद कमिश्नर ने बताया कि उनका डॉग कहीं चला गया था। अब वापस लौट आया है। आपको बता दें कि कमिश्नर के कैंप कार्यालय से सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को हस्की डॉग के गुम होने की सूचना दी गई थी।
सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई
कर्मचारियों और पुलिस का कहना है कि कमिश्नर का साइबेरियन हस्की ब्रीड का डॉग था । जो रविवार को गुम हो गया था। बंगले में तैनात कर्मचारियों और जवानों ने पहले बंगले के अंदर कुत्ते को ढूंढा गया जब नहीं मिला तो सिविल लाइन पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई।