गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यह स्थान लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से
आप अगर गुलमर्ग की यात्रा पर हैं तो सबसे पहले यहाँ के गोंडोला लिफ्ट की यात्रा करना न भूलें जो एशिया का इकलौता समुद्री तल से लगभग 13500 फ़ीट ऊँचा केबल कार सिस्टम है।
श्रीनगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गुलमर्ग का हिल रिज़ॉर्ट जो हिमालय के पीर पांजाल पर्वत श्रेणी का एक हिस्सा है।
पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
बर्फ से ढके हुए ये पहाड़ पाकिस्तान के साथ लगे हुए लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) से काफी नज़दीक हैं।