Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में सबसे ज्यादा बिकती इस कंपनी की कार, टाटा-हुंडई के दांत खट्टे कर बनी नंबर-1

भारत में सबसे ज्यादा बिकती इस कंपनी की कार, टाटा-हुंडई के दांत खट्टे कर बनी नंबर-1

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। कारों की बिक्री (Car Sales) के मामले में भारत एक बड़ा बाजार बन चुका है, जहां लोकल और बाहरी कंपनियों के बीच कारों की बिक्री को लेकर कड़ी प्रतिद्वंदीता (Competition) है। लेकिन काफी समय से एक कंपनी भारत में नंबर-1 है। उसका नाम मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है, जो जो हर महीने भारत में लगभग 1 लाख से ज्यादा कारें बेचती है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते जून महीने में 1,59,418 कारों की बिक्री के साथ 2 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज कराई है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,55,857 कारों की बिक्री (Car Sales) की थी। भारतीय बाजार (Indian Market) में कंपनी की यात्री वाहनों की बिक्री जून 2022 में बचे गए 1,22,687 यूनिट्स के मुकाबले जून 2023 में 1,33,027 यूनिट रही। जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई और टाटा है। हालांकि इन दोनों की कुल बिक्री भी अकेले मारुति की बिक्री से बहुत कम है। बीते महीने हुंडई ने 50,001 यूनिट्स और टाटा मोटर्स ने 45,878 कारों की बिक्री दर्ज कराई है।

मारुति की हैचबैक कारों (Maruti Hatchback Cars) की घरेलू बाजार में बड़ी डिमांड (Demand) है। कंपनी की बलेनो (Baleno), स्विफ्ट (Swift), वैगनआर (WagonR) और सेलेरियो (Celerio) कारों की कुल मिलाकर 64,471 यूनिट्स की बिक्री हुई। मिड-साइज सेडान सेगमेंट (Mid-size Sedan Segment) में मारुति सियाज (Maruti Ciaz) ने 15.72% की ग्रोथ हुई है। पिछले महीने जून में सियाज की 1,744 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीसी की संयुक्त बिक्री कुल 43,404 यूनिट्स की रही।

Advertisement